11 दिसम्बर 2021 दैनिक भास्कर 1 लाख वाली क्विज के उतर

दैनिक भास्कर 1 लाख वाली क्विज के उतर 



दैनिक भास्कर द्वारा चलायी जा रही एक क्विज जिसमे आप कुल 1 लाख तक के इनाम जीत सकते हैं । इस क्विज में आपसे 10 प्रश्न पूछे जाते हैं ।

 

दैनिक भास्कर क्विज कैसे खेले और जीते 

( निम्न स्टेप्स का पालन करे )

{👍हमने आपकी मदद के लिए कुछ स्क्रीन शॉट दिए हैं }
स्टेप-1 सबसे पहले दैनिक भास्कर app डाउनलोड करे । अभी डाउनलोड करने के लिए ---


नोट:-  (यंहा से डाउनलोड करने पर सीधे 🤑 15 रुपये जीते )




स्टेप-2 app install होने के बाद उसे खोले।


स्टेप-3 जैसे ही आप app को खोलते हैं तो आपसे आपका राज्य और शहर चुनने को कहा जाता हैं । आप चाहे तो इसे स्किप भी कर सकते हैं - 


स्टेप-4 इसके बाद नीचे बताये अनुसार (स्क्रीनशॉट) profile पर क्लिक करे -



स्टेप-5 अब login पर क्लिक करे।





स्टेप -6 मोबाइल नंबर से लॉगिन करे । और आगे बढ़े पर क्लिक करके otp लिखे ।




स्टेप-7 इसके बाद आप अपना पसंदीदा विषय चुन सकते हैं या फिर इसे स्किप भी कर सकते हैं- 




दैनिक भास्कर की 1 लाख वाली क्विज कैसे खेले ?  

दैनिक भास्कर क्विज रोजाना रात्रि 8 बजे से शुरू होती हैं और 24 घंटे तक चलती हैं । 
यदि आप भी जीतना चाहते हैं तो आप कभी भी क्विज में हिस्सा ले सकते हैं ।
तो चलिए जानते हैं दैनिक भास्कर aap की क्विज को आखिर खेलते कैसे हैं --


स्टेप-1 सबसे पहले आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना हैं -



स्टेप-2 इसके बाद आप "क्विज खेले और जीते" पर क्लिक करे । 
(*यदि आपके फ़ोन में यह ऑप्शन नही आ रहा हैं तो aap को थोड़ी देर बाद पुनः खोले आ जायेगा )




स्टेप -3 अब आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा जिसमे आपको आज का तारीख दिखेगी और "क्विज खेले" का ऑप्शन दिया होगा उस पर आपको क्लिक करना है और क्विज खेलना शुरू करना हैं - 




स्टेप-4 इसके बाद 3 तक टाइमर चलेगा और आपका क्विज स्टार्ट हो जाएगा --




खेल के नियम    

1. क्विज का समय 2 मिनट होगा । (*किसी क्विज़ में कम भी हो सकता है )
2. किसी भी प्रश्न का उत्तर आप सिर्फ एक बार ही दे पाएंगे ।
3. स्क्रेच कार्ड सिर्फ तभी मिलेगा जब आप सभी प्रश्नों के उत्तर सही-सही देंगे ।
4. कुल प्रश्नों किस संख्या 10 होती हैं ।


इनाम कब और कैसे मिलेगा ?

ध्यान रहे इनाम सिर्फ आपको तभी मिलेगा जब आप सभी प्रश्नों के उत्तर सही सही देंगे ।
आपको इनाम के रूप में एक स्क्रेच कार्ड मिलता जो अगले दिन उसी समय खुलेगा इस समय आपने क्विज पूरी की थी ।
इस स्क्रेच कार्ड में आपके भाग्य अनुसार पैसे मिलेंगे । लेकिन यह जरूरी नही हैं कि आपको हर बार पैसे मिलेंगे ही मिलेंगे कभी कभी आपको 0 रुपये भी मिल सकते हैं क्योंकि इस क्विज में कुल 1 लाख रुपये दिए जाते हैं लेकिन इन क्विज में लगभग 1.5 से 2 लाख लोग खेलते हैं , इसलिए यह जरूरी नही की सभी मिले ही मिले ।





कंहा से पूछे जाते है प्रश्न --

दैनिक भास्कर की इस क्विज में आपसे 10 प्रश्न पूछे जाते हैं जो दैनिक भास्कर app में आने वाली न्यूज़ से ही पूछे जाते हैं । जिसमे आपको किसी भी न्यूज़ से प्रश्न पूछा जा सकता हैं और प्रश्न में आपको 4 ऑप्शन दिए होते हैं जिसमे से सिर्फ एक सही होता हैं । 

जवाब सही या गलत का पता कब चलेगा ?

आपके द्वारा दिया गया जवाब सही हैं या गलत इसका पता क्विज के समाप्त होते ही चल जाएगा । इसके साथ ही आप अपना स्कोर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ।

👌(इसे समझने के लिए आप कुछ स्क्रीन शॉट देख सकते हैं) --







इस
के अलावा आप आप यह भी देख सकते हैं कि अगली quiz कितने समय के बाद शुरू होगी ।



नोट :- सभी के Phone में एक सामान ही प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए आप हमारे द्वारा बताये जा रहे उत्तर  को लिखेंगे तो आप सभी प्रशन का उत्तर सही-सही दे पाएंगे और इनाम जीत पाएंगे |  

दिनाकं वाइज क्विज के उत्तर ----

14 दिसम्बर दैनिक भास्कर क्विज के उत्तर-

Q1) कटरीना और विकी कौशल मुंबई लौट आए हैं। यह जोड़ा हनीमून के लिए कहां गया था?
Answer: A. मालदीव्स


Q2) भारत से अब तक 6 मिस वर्ल्ड हो चुकी हैं। आखिरी बार यह खिताब किसने जीता था?
Answer: D. मानुषी छिल्लर


Q3) सुप्रीम कोर्ट ने चारधाम प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। सुनवाई के दौरान किस युद्ध का जिक्र हुआ?
Answer: C. भारत-चीन युद्ध


Q4) नेटफ्लिक्स ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत कम कर दी है। नए प्लान्स का नाम क्या है?
Answer: B. हैप्पी न्यू प्राइस


Q5) ममता बनर्जी BJP विरोधी मोर्चा तैयार करने में जुटी हैं। वे अभी किस राज्य के दौरे पर हैं?
Answer: D. गोवा


Q6) जापानी वैज्ञानिकों ने स्मार्ट कोरोना मास्क बनाया है। इसके लिए किस पक्षी से एंटीबॉडी ली गई ?
Answer: D. शुतुरमुर्ग


Q7) सीरम इंस्टीट्यूट 6 महीने में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन लाएगा। इस टीके का नाम क्या है?
Answer: A. नोवावैक्स


Q8) कार कंपनी वॉल्वो ने नई व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस लॉन्च की है। इसे क्या नाम दिया गया है?
Answer: B. वोडाफोन ऑटोमोटिव


Q9) एयर डिफेंस सिस्टम S-500 सबसे पहले भारत को मिल सकता है। इसे किस देश ने बनाया है?
Answer: B. रूस


Q10) भारत में हर साल 1.4 लाख स्टूडेंट PhD करते हैं। इस मामले में सबसे आगे कौन सा देश है?
Answer: B. चीन


13 दिसम्बर दैनिक भास्कर क्विज के उत्तर-

Q1) हरनाज 2021 में मिस यूनिवर्स बनी है. यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय कौन है?

Answer: B. सुष्मिता सेन

Q2) ब्रिटेन में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट से पहली मौत हुई है. इसका पहला मामला कहां मिला था?

Answer: B. दक्षिण अफ्रीका

Q3) कोरोना पॉजिटिव हुई करीना कपूर ने रिया कपूर के घर पार्टी की थी, रिया किसकी बेटी है?

Answer: C. अनिल कपूर

Q4) एक कंपनी ने ओमी क्रोन के सभी म्यूटेशन पर कारगर दवा बनाई है. यह कंपनी कहां की है?

Answer: B. ब्रिटेन

Q5) काशी विश्वनाथ मंदिर को तोड़ने का औरंगजेब का आदेश कहां की लाइब्रेरी में रखा हुआ है?

Answer: B. कोलकाता

Q6) मिस यूनिवर्स बनी हरनाज संधू का बचपन में दोस्त किस वजह से मजाक उड़ाते थे?

Answer: D. दुबलेपन के लिए

Q7) पीएम मोदी ने विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कर दिया है. उन्होंने किस घाट पर डुबकी लगाई?

Answer: C. ललिता घाट

Q8) पहली बार किसी इजरायली प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब का दौरा किया है? उनका नाम क्या है?

Answer: B. नफ्टली बेनेट

Q9) भारत में सबसे ज्यादा जॉब देने वाली कंपनियों में रिलायंस पांचवें नंबर पर है. पहला स्थान किसका है?

Answer: B. TCS

Q10) CBSE ने एग्जाम में पूछे विवादित सवाल हटा दिए हैं. ये किस क्लास की परीक्षा में पूछे गए थे?

Answer: A. 10वीं


12 दिसम्बर दैनिक भास्कर क्विज के उत्तर-

Q1) विजय हजारे ट्रॉफी में वेंकटेश अय्यर ने किस टीम के खिलाफ 151 रन की पारी खेली है?

Answer: C. चंडीगढ़

Q2) CDS जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर जिस गांव में क्रैश हुआ था, उसका क्या नाम है?

Answer: B. नंजप्पा चथिराम

Q3) अफगानिस्तान से भारतीयों को स्वदेश लाया जा रहा है। इस ऑपरेशन को क्या नाम दिया गया है?

Answer: A. ऑपरेशन देवी शक्ति

Q4) महबूबा मुफ्ती को आज हाउस अरेस्ट किया गया। महबूबा की पार्टी का क्या नाम है?

Answer: B. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP)

Q5) ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन में कितनी क्रिकेट टीमें खेल रही हैं।

Answer: A. 9 टीम

Q6) सऊदी अरब ने तब्लीगी जमात पर बैन लगा दिया है। इसकी स्थापना किस देश में हुई थी?

Answer: A. भारत

Q7) अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने यश ढुल के पिता का क्या नाम है?

Answer: B. विजय कुमार

Q8) पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट दूसरी बार हैक हुआ है, पहली बार इसे कब हैक किया गया था?

Answer: D. सितंबर 2020

Q9) पांचवीं बार शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन बने मैग्नस कार्लसन को कितनी इनामी रकम मिली है?

Answer: B. 9 करोड़ रुपए

Q10) बैंक डूबने पर 5 लाख रुपए तक का बीमा कितने दिन में कस्टमर को लौटाने का नियम है?

Answer: B. 90 दिन

11 दिसम्बर 2021 दैनिक भास्कर 1 लाख वाली क्विज के उतर

Q1) मिस यूनिवर्स 2021 में भारत को रिप्रजेंट कर रहीं हरनाज संधू किस शहर की रहने वाली हैं?

Answer: D. चंडीगढ़

Q2) हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद ब्रिगेडियर लिड्डुर की बेटी आशना की कौन सी किताब बेस्ट सेलर हो गई है?

Answer: A. इन सर्च ऑफ अ टाइटल म्यूजिंग ऑफ अ टीनेजर

Q3) विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला टेस्ट मैच किस साल में खेला था?

Answer: B. 2011

Q4) भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन बनाने के योजनाकार पीके की कंपनी का क्या नाम है?

Answer: C. आई- पैक

Q5) पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में किस परियोजना का लोकार्पण किया है?

Answer: A. सरयू नहर नेशनल प्रोजेक्ट

Q6) फुटबॉलर मैराडोना की चोरी हुई घड़ी असम से बरामद हुई है। यह घड़ी किस कंपनी की है?

Answer: A. हुब्लो

Q7) इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाले अली अकबर कौन सी फिल्म इंडस्ट्री के फिल्ममेकर हैं?

Answer: A. मलयाली

Q8) SEC ने कोविशील्ड की बूस्टर डोज को अप्रूवल नहीं दिया है। इसे किस कंपनी ने बनाया है?

Answer: B.सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

Q9) अमेरिका के किस राज्य में तूफान ने भयंकर तबाही मचाई है?

Answer: C. केंटकी

Q10) नाथन लियोन 400 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के कौन से नंबर के गेंदबाज बने हैं?

Answer: B. तीसरे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.